scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' लेटरबॉक्सड के पहले ‘वीडियो स्टोर’ के लिए चयनित हुई

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ लेटरबॉक्सड के पहले ‘वीडियो स्टोर’ के लिए चयनित हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित विश्व स्तर पर प्रशंसित फिल्म ‘कैनेडी’ एकमात्र भारतीय फिल्म है जिसका चयन लेटरबॉक्सड के पहले ‘वीडियो स्टोर’ के लिए किया गया है।

फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्मों की सूची बनाने,उनकी समीक्षा करने, मूल्यांकन करने और फिल्मों को खोजने के लिए ‘लेटरबॉक्सड’ एक सार्वजनिक डिजिटल मंच है। ‘लेटरबॉक्सड’ बुधवार को आधिकारिक तौर पर किराये पर ऑनलाइन फिल्म मुहैया कराने का अपना मंच ‘वीडियो स्टोर’ शुरू करेगा।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह मंच प्रशंसित फिल्मों, अकादमी पुरस्कार के लिए नामित विशिष्ट फिल्मों और आमतौर पर अनुपलब्ध अन्य बेहतरीन फिल्मों का एक चुनिंदा मिश्रण पेश करेगा।

कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने मुख्य किरदार निभाया है। ‘पुलिस नॉयर’ शैली पर बनी यह फिल्म मुंबई पर आधारित है जिसका विश्व स्तर पर पहला प्रदर्शन 2023 में ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ था।

‘पुलिस नॉयर’ व्यापक फिल्म नॉयर शैली की एक उपशैली है, जो अपराध और पुलिस प्रक्रियाओं पर केंद्रित है। इसमें नैतिक रूप से संदिग्ध पुलिसकर्मी, भ्रष्ट व्यवस्थाएं और शहरी परिवेश की कठोर परिस्थितियां दिखाई जाती हैं।

कश्यप ने कहा कि ‘कैनेडी’ उनकी सबसे व्यक्तिगत फिल्मों में से एक है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मुझे खुशी है कि आखिरकार यह फिल्म दुनिया के कुछ हिस्सों में सामान्य दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। यह मेरी सबसे व्यक्तिगत फिल्मों में से एक है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया और राय जानना पसंद करूंगा। मैं लेटरबॉक्सड का आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म को अपने नए मंच पर उपलब्ध कराया और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इसे भारत में भी रिलीज कर पाएंगे क्योंकि निर्माता इस पर काम कर रहे हैं।’

रंजन सिंह, ‘गुड बैड फिल्म्स’ और ‘जी स्टूडियोज’ ने इस फिल्म को बनाया है।

इस फिल्म को ‘सिडनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (ऑस्ट्रेलिया), ‘बुचियोन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल’ (दक्षिण कोरिया), ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (ऑस्ट्रेलिया), लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (यूके), ‘जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव’ और कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सहित कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया जा चुका है।

यह फिल्म संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड और स्विट्जरलैंड में भी लोगों को उपलब्ध होगी।

भाषा

प्रचेता संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments