scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशपुणे हवाई अड्डे पर आतंकवाद रोधी ‘मॉक ड्रिल’ की गई

पुणे हवाई अड्डे पर आतंकवाद रोधी ‘मॉक ड्रिल’ की गई

Text Size:

पुणे, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे हवाई अड्डे पर रविवार को ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया जिसके तहत टर्मिनल भवन पर आतंकवादी हमला होने पर स्थिति को कैसे संभाला जाए, इसकी तैयारियां की गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवाद-रोधी आपात योजना (सीटीसीपी) ‘मॉक ड्रिल’ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), राज्य पुलिस, बम निरोधक एवं निपटान दस्ता (बीडीडीएस), भारतीय वायुसेना (आईएएफ), आव्रजन अधिकारी और विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न एजेंसियों के 258 कर्मी शामिल हुए।

हवाई अड्डे के प्रस्थान करने वाले स्थान पर यह अभ्यास किया गया, इसके अंतर्गत एक नकली घटनाक्रम के तहत चार आतंकवादी आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों के साथ एक वाहन में आये और उन्होंने टर्मिनल भवन पर हमला करने का प्रयास किया।

सभी एजेंसियों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार इस नकली घटना में तेजी से कार्रवाई की।

इस अभ्यास के तहत, बीडीडीएस टीम ने विस्फोटकों का पता लगाया और इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं, सुरक्षाबलों ने चार नकली आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया।

यह अभ्यास उच्च खतरे की स्थितियों के दौरान विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की जांच और सुधार करने, मौजूदा आकस्मिक योजनाओं और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को परखने तथा इस कार्रवाई में शामिल होने वाले बलों के बीच संचालनात्मक आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments