चुराचांदपुर/इंफाल: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में उग्रवाद रोधी अभियान संचालित किया.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया, ‘‘पैरा स्पेशल फोर्सेज और असम राइफल्स सहित सुरक्षाकर्मियों ने जिले के हेंगलेप इलाके में उग्रवाद रोधी समन्वित अभियान संचालित किया, जिसमें इलाके के उग्रवादी समूहों के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया.’’
एक अन्य अधिकारी ने कहा,‘‘यह क्षेत्र यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) की उपस्थिति के लिए जाना जाता है. हालांकि, यह जानकारी अभी तक नहीं मिली है कि सुरक्षा बलों द्वारा किस समूह को निशाना बनाया जा रहा है.’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अभियान उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के जारी प्रयासों के तहत पहाड़ी जिले के वन क्षेत्रों को लक्षित करके संचालित किया गया था.’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘हेलीकॉप्टरों की मदद से सैनिकों को जंगल वाले इलाके में तैनात किया गया.’’
इंफाल घाटी के मैतेई और पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी-जो समूहों के बीच मई 2023 से जारी जातीय हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.
मणिपुर में वर्तमान में राष्ट्रपति शासन लागू है. पिछले साल नौ फरवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद 13 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
