scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशघटिया उपकरण और सप्लाई को लेकर विवाद के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो ने LNJP अस्पताल से दस्तावेज जब्त किए

घटिया उपकरण और सप्लाई को लेकर विवाद के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो ने LNJP अस्पताल से दस्तावेज जब्त किए

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित पांच अन्य अस्पताल भी जांच के दायरे में हैं. जानकारी के अनुसार एलएनजेपी में जांच टीम ने 'आवश्यक दस्तावेज' एकत्र किए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम ने राज्य द्वारा संचालित छह अस्पतालों में घटिया कंज्यूमेबल्स और सर्जिकल उपकरणों के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के तहत, लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल से “आवश्यक दस्तावेज” जब्त किए, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

एफआईआर के अनुसार, पिछले शुक्रवार को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने से पहले कई महीनों से जांच चल रही थी.

एलएनजेपी के अलावा, एसीबी की जांच के दायरे में लाल बहादुर अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं.

यह घटनाक्रम दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सरकारी अस्पतालों में खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की आपूर्ति और मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा और कर्मचारियों द्वारा कदाचार और फर्जी परीक्षण करने के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश करने की पृष्ठभूमि में आया है, जैसा कि पिछले सप्ताह दिप्रिंट ने रिपोर्ट किया था.

एसीबी दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को रिपोर्ट करती है.

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की सतर्कता शाखा ने टीमों का गठन किया, और पिछले साल अगस्त में सैंपल लिए थे, जिसके बाद गुणवत्ता परीक्षण में सैंपल विफल होने के बाद उन्होंने जांच आगे बढ़ाने के लिए विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी.

अधिकारी ने कहा कि एसीबी की एक टीम ने उपकरणों की खरीद के बारे में दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए मंगलवार को एलएनजेपी का दौरा किया और टीमों के अन्य अस्पतालों का दौरा करने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया, “हम जांच कर रहे हैं और मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. हम जांच के सिलसिले में अस्पतालों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुला रहे हैं, लेकिन आज हमें कुछ दस्तावेज इकट्ठा करने की जरूरत थी, इसलिए एक टीम एलएनजे गई.”


यह भी पढ़ें: बड़ा साम्राज्य, अनियंत्रित बिक्री— कांग्रेस MP धीरज साहू के विशाल शराब कारोबार के पीछे की कहानी क्या है


घटिया सर्जिकल वस्तुओं का प्रयोग

एफआईआर में 13 निर्माता कंपनियों के खिलाफ, एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 ए (सार्वजनिक कर्तव्य को अनुचित तरीके से करने के लिए लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध), आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 (कुछ दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध से संबंधित) धारा लगाई गई है.

एफआईआर में बताया गया है कि विजिलेंस टीम ने अस्पतालों में विभिन्न गतिविधियों की जांच के लिए पिछले साल 18 अगस्त को एक टीम का गठन किया था और शुरू में पाया कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एकत्र किए गए कॉटन बैंडेज और इन्फ़्यूज़न सेट के सैंपल सरकार द्वारा अधिकृत प्रयोगशालाओं में किए गए गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे.

इसके बाद, जैसे ही विजिलेंस टीम ने और सैंपल्स एकत्र करना शुरू किया, पांच और अस्पताल संदेह के घेरे में आ गए.

दिप्रिंट के पास एफआईआर की कॉपी है.

एलएनजेपी अस्पताल में, तीन वस्तुएं – रोल्ड बैंडेज, अब्सॉर्बेंट कॉटन, और इन्फ़्यूज़न सेट – घटिया गुणवत्ता के पाए गए, जबकि लेटेक्स परीक्षण दस्ताने गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के विजिलेंस विंग में उप सचिव ने शिकायत की जो एफआईआर का आधार बनी.

डीडीयू अस्पताल में, चार सर्जिकल उपकरण मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए, जबकि एक वस्तु गुणवत्ता परीक्षण में विफल रही.

एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कॉटन बैंडेज मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं थीं, जबकि मेडिकल डिस्पोजेबल सर्जिकल रबर दस्ताने गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे. इलाज में प्रयोग होने वाले कॉटन वूल और यहां तक कि रोल्ड बैंडेज भी मानक गुणवत्ता के नहीं थे.

जांच में पता चला कि कुछ मामलों में निर्माताओं ने इन अस्पतालों को आपूर्ति की जाने वाली कॉटन बैंडेज, रोल्ड बैंडेज, एब्सॉरबेन्ट कॉटन और गॉज़ के निर्माण में भारतीय मानक (आईएस) प्रमाणित सूती धागों की जगह चीनी प्लास्टिक के तारों का इस्तेमाल किया.

एसीबी के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “निर्माता और व्यापारी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभागों से जुड़े लोक सेवकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे अत्यधिक कीमतों पर घटिया सर्जिकल वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है और इन अस्पतालों के आईसीयू में भी मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है.”

इस बीच, दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रश्न के तहत सभी वस्तुओं को वित्त नियमों के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार के पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) से खरीदा गया था, जो केवल इस प्लेटफॉर्म से ऐसी खरीद को अनिवार्य करता है.

प्रवक्ता ने कहा, चूंकि ये आपूर्तिकर्ता सभी राज्य और केंद्र सरकारों को सामग्री की आपूर्ति करते हैं, इसलिए सीबीआई को घटिया सामग्री की आपूर्ति करने वाले ऐसे आपूर्तिकर्ताओं की उपस्थिति के लिए GeM की जांच करनी चाहिए.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “सभी घटिया सामान GeM से खरीदे गए थे. वित्त के नियमों ने यह अनिवार्य कर दिया है कि सरकारी विभाग GeM से उत्पाद खरीदें और यदि वे वहां उपलब्ध नहीं हैं, तो उन्हें टेंडर्स के माध्यम से खुले बाजार से खरीदा जा सकता है. यह आश्चर्यजनक है कि केंद्र सरकार अपने पोर्टल पर ऐसे विक्रेताओं को अनुमति दे रही है जो घटिया उत्पाद दे रहे हैं.”

बयान में आगे कहा गया, “यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसे उत्पादों की आपूर्ति न केवल दिल्ली सरकार को, बल्कि अन्य राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को भी की जा रही है. इसकी जांच सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जानी चाहिए ताकि यह GeM के बारे में सच्चाई सामने ला सके.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘नकली मरीज़, फर्जी नंबर, डॉक्टरों के अटेंडेंस में धोखाधड़ी’, दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों पर क्यों हैं नजर


 

share & View comments