पणजी, 13 दिसंबर (भाषा) गोवा में छह दिसंबर को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत प्रशासन ने वागातोर में एक और क्लब को सील कर दिया।
उत्तरी गोवा के वागातोर तट पर अरब सागर के किनारे स्थित मशहूर नाइट क्लब ‘कैफे सीओ2 गोवा’ को शनिवार को सील कर दिया गया। इससे दो दिन पहले वागातोर में ही ‘गोया क्लब’ को नियम उल्लंघन के आरोप में बंद किया गया था।
राज्य सरकार के दल ने ‘सीओ2 गोवा’ के निरीक्षण में पाया कि 250 लोगों की क्षमता वाले इस क्लब के पास अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं था। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन सेवा ने अपर्याप्त उपकरणों के कारण अंजुना स्थित ‘डियाज पूल क्लब एंड बार’ का एनओसी भी रद्द कर दिया।
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। पणजी के पास चिंबेल गांव में प्रचार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह त्रासदी राज्य की प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘भ्रष्टाचार’’ के कारण हुई, क्योंकि क्लब कब्जा प्रणामणपत्र, भवन या व्यापार लाइसेंस के बिना अवैध रूप से संचालित हो रहा था और यह ‘‘हफ्ता (रिश्वत) दिए जाने’’ के कारण संभव हुआ, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
