scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशतपोवन परियोजना की सुरंग से एक और शव बरामद

तपोवन परियोजना की सुरंग से एक और शव बरामद

Text Size:

गोपेश्वर, 23 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा हादसे के करीब पौने दो साल बाद भी एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की सुरंग से लापता कर्मचारियों के शवों का मिलना जारी है और इस सिलसिले में एक और शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने यहां बताया कि यह शव मंगलवार को सुरंग के भीतर मलबे में दबा मिला, उन्होंने बताया कि शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है ।

पुलिस ने बताया कि एनटीपीसी से पिछले साल सात फरवरी को आई आपदा से संबंधित एक शव के मिलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर सुरंग के मुहाने से करीब 590 मीटर अंदर सफाई कार्य कर रहे कर्मियों ने उन्हें कीचड़ एवं मिट्टी से सना एक शव दिखाया ।

पुलिस के अनुसार, शव का सिर, बायां हाथ और बायां पैर नहीं है लेकिन उस पर जीर्ण—शीर्ण हालत में काले रंग की पैंट व काले रंग के कपड़े की जैकेट मिली है ।

उन्होंने बताया कि मौके पर कंपनी के लोगों से अज्ञात शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया किंतु अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है ।

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसका डीएनए संरक्षित कर लिया गया है । तपोवन में पिछले तीन महीनों में चार शव बरामद हो चुके हैं ।

चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि आपदा में 204 व्यक्ति लापता हुए थे जिनमें से अब तक 92 व्यक्तियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 112 अन्य लोगों के शव नहीं मिल पाए हैं ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments