नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. मार्च के बाद से चीतों की मौत का यह 9वां मामला हैं. मध्य प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान में बताया गया कि आज सुबह मादा चीतों में से एक धात्री (तिब्लिसी) मृत पाई गई. मौत का कारण पता करने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
14 चीते जिन में से सात नर, छह मादा और एक मादा शावक को कुनो में बाड़े में रखा गया है और एक मादा बाहर है . एक दल द्वारा उसकी गहन निगरानी की जा रही है. उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बाड़े में वापस लाने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के IAS अधिकारी की कोचिंग सेंटर्स को चेतावनी, बोले- सरकारी शिक्षकों को नियुक्त करना बंद करें