scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशदिल्ली चिड़ियाघर में एक और एशियाई सिंह शावक की मौत

दिल्ली चिड़ियाघर में एक और एशियाई सिंह शावक की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार को एक एशियाई सिंह शावक की मौत हो गई और यह इस सप्ताह के शुरू में शेरनी महागौरी के चार शावकों में से दूसरी मौत है।

चिड़ियाघर के अधिकारी के अनुसार, नर शावक कथित तौर पर कमजोर और कम वजन का था तथा चिड़ियाघर की पशु चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह शावक काफी कमजोर दिखाई दिया और उसे सावधानीपूर्वक मां से अलग करने के बाद तुरंत चिड़ियाघर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

मामले से परिचित एक अधिकारी ने बताया, ‘शावक ज्यादा हिल-डुल नहीं रहा था और उसके शरीर में पानी की कमी जैसा लग रहा था। उसकी हालत गंभीर थी और बेहतरीन प्रयासों के बावजूद देर शाम उसकी मौत हो गई।’

दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि शावक का वजन केवल 700 ग्राम था और बुधवार रात से वह पर्याप्त खुराक नहीं ले रहा था।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments