scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशदिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी मिली

दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों में जान गंवाने वाले खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को बृहस्पतिवार को सरकारी नौकरी का प्रमाणपत्र सौंपा। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि अंकित शर्मा के भाई अंकुर को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था। केजरीवाल ने कहा कि सरकार भविष्य में भी परिवार की मदद करती रहेगी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ रुपये की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा। भविष्य में भी (हम) परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।’’

अंकित शर्मा फरवरी 2020 में उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा ग्रस्त चांदबाग इलाके में स्थित अपने घर के समीप एक नाले में मृत पाए गए थे। दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 में अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

बाद में शाम में केजरीवाल ने परिवार की मदद नहीं करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा के लोगों ने अंकित शर्मा की मृत्यु पर गंदी राजनीति की और फिर उनके परिवार को छोड़ दिया। हमने उनके (अंकित के परिवार) के साथ कोई राजनीति नहीं की। हम परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहे और हर मोड़ पर उनकी मदद की।’’

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिजन को सरकारी नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया है। बयान में कहा गया, ‘‘केजरीवाल सरकार अंकुर शर्मा को शिक्षा विभाग में ‘जूनियर असिस्टेंट’ नियुक्त कर रही है।’’

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को अंकित शर्मा के परिवार से मुलाकात भी की और इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे, जिनके पास शिक्षा विभाग है।

बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने अंकुर को पेशकश को स्वीकार करने और जल्द से जल्द विभाग में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’

इससे पहले दिन में, सिसोदिया ने आईबी के पूर्व कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नौकरी का प्रमाण पत्र देने के बारे में ट्वीट किया था।

बयान के अनुसार, अंकुर शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उनके भाई की मृत्यु के बाद उनके परिवार का हर कदम पर समर्थन किया है। बयान में अंकुर शर्मा के हवाले से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमें वित्तीय सहायता प्रदान की। आज, मुझे मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली सरकार में सरकारी नौकरी की पेशकश की गई।’’

अंकित शर्मा की मां ने भी दिल्ली सरकार और केजरीवाल को परिवार की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments