scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशअनिल देशमुख ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत मांगी

अनिल देशमुख ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत मांगी

Text Size:

मुंबई, तीन जून (भाषा) धनशोधन के एक मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आगामी राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत से एक दिन की जमानत देने का अनुरोध किया।

देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दिन 10 जून को एक दिन के लिए जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया है।

देशमुख की जमानत याचिका में कहा गया है कि मौजूदा विधायक होने के नाते, वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के इच्छुक हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि भारी सुरक्षा के बीच विधान भवन के अंदर मतदान होगा और इसलिए पुलिस ‘एस्कॉर्ट’ की कमी में कोई बाधा नहीं होगी।

धन शोधन निवारण कानून से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश के. के. पाटिल ने शुक्रवार को ईडी को देशमुख की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई छह जून को होगी।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments