बलिया (उप्र) दो अगस्त (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने कथित रूप से पत्नी के विवाद कर बच्चों के साथ मायके चले जाने से क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कठौड़ा गांव में मंगलवार की रात्रि यशवंत राजभर (35) ने घर पर फांसी लगा ली तथा बुधवार सुबह जब उसके भाई ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि यशवंत राजभर से विवाद के बाद उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी, इसी को लेकर क्षुब्ध यशवंत ने यह कदम उठा लिया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.