scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशउद्धव से गुस्साई कंगना ने लगा दी ट्वीट की झड़ी, कहा- सम्मान खो दिया तो फिर नहीं पाएंगे मि. चीफ मिनिस्टर

उद्धव से गुस्साई कंगना ने लगा दी ट्वीट की झड़ी, कहा- सम्मान खो दिया तो फिर नहीं पाएंगे मि. चीफ मिनिस्टर

दशहरा के कार्यक्रम में सीएम उद्धव के कंगना पर दिए गए बयान के बाद कंगना ने एक के बाद एक ट्वीट की झड़ी लगा दी और एक दो मिनट 7 सेकेंड का वीडियो में उद्धव ठाकरे को तुच्छ राजनीति करने वाला कहा और सोनिया सेना को भी नवाजा.

Text Size:

 नई दिल्ली: कुछ दिनों की चुप्पी के बाद आज कंगना रनौत फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं. अभिनेत्री कंगना ने न केवल ठाकरे को यह कहा है कि आप एक जनसेवक हैं बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि आप एक तुच्छ व्यक्ति हैं. आप जिस हिमाचल को गांजा की खेती करने वाला राज्य बता रहे हैं वह देव भूमि है और यहां कण कण में शिव का वास है. मंदिर हैं और क्राइम रेट भी जीरो है.

कंगना आगे कहती हैं कि आप एक जनसेवक और एक राज्य के मुख्यमंत्री होकर तुच्छ झगड़ों में शामिल हैं. आप देवभूमि को इसलिए गाली दे रहे हैं क्योंकि आप वहां की एक लड़की से नाराज हैं.

रविवार को दशहरा भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश से लेकर भाजपा तक पर हमलावर थे. अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं.

यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं, वे कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं. वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. गांजे के खेत आपके राज्य में है, आप जानते हो कहां, महाराष्ट्र में नहीं.

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों के पास अपने घरों में आजीविका का कोई साधन नहीं है वे मुंबई आते हैं और उसके साथ विश्वासघात करते हैं. मुंबई को पीओके कहना दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलता है. उन्होंने कहा था कि वह पीओके को भारत में वापस लाएंगे.’

ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं.’


यह भी पढ़ें: कंगना ने शिवसेना को निशाने पर लिया, कहा- भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, POK से शहर की तुलना ‘एकदम सही’ थी


कंगना का वीडियो और ट्वीट

कंगना ने उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद एक के बाद एक ट्वीट की झड़ी लगा दी और एक दो मिनट 7 सेकेंड का वीडियो भी अपलोड किया. इस वीडियो में कंगना ने उद्धव ठाकरे का सीधा नाम लिया और सोनिया सेना भी कहा. कंगना कहती हैं ‘उद्धव ठाकरे तुमने कल मुझे गाली दी हराम खोर कहा, इससे पहले भी सोनिया सेना ने मुझे गाली दी है और मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.’ ‘तुमने मुझे हरामखोर कहा. मार देने की भी बात कही है.नारी की ठेकेदारी की बात करने वाले भी इस मामले में कुछ नहीं कहा. ‘

कंगना कहती हैं, ‘मुख्यमंत्री आप बहुत ही तुच्छ व्यक्ति हैं. आपने अपने भाषण में हिमालयन और हिमाचल प्रदेश जिसे मां पार्वती की भूमि कहा जाता है और भगवान शिव की कर्म भूमि है. यहां के कण-कण में भगवान के शिव का वास है. देव भूमि के बारे में आपने तुच्छ बाते की हैं क्योंकि आप एक लड़की से नाराज हैं और वो लड़की आपके बेटे की उम्र की है.’
वह लिखती हैं, ‘हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है. यहां बहुत ज्यादा मंदिर हैं और हिमाचल में क्राइम रेट शून्य है. हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है और यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी कुछ भी उगा सकते हैं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आप एक ऐसे नेता हैं, जिसका नजरिया एक ऐसे राज्य को लेकर तामसिक, अदूरदर्शी और कम जानकारी वाला है, जो भगवान शिव और मां पार्वती का निवास स्थान होने के साथ-साथ यां मार्केंडेय, मनु ऋषि कई महान संत रह चुके हैं और पांडवों ने निर्वासन के लंबा समय हिमाचल प्रदेश में बिताया था.

कंगना इतने पर नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि आप बहुत नाराज हुए थे जब मैंने मुंबई की तुलना पीओके (आजाद कश्मीर से) कर दी थी. लेकिन संविधान के रखवाले जो कल तक मुझे भला बुरा कर रहे थे उन्हें आपका कल का भाषण सुनाई नहीं दिया. ‘कल आपने भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की लेकिन यह संविधान के रखवालों ने कुछ नहीं कहा.’

‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मिस्टर मुख्यमंत्री की आप सिर्फ गर्वमेंट सर्वेंट है और सत्ताएं आती जाती रहेगीं. महाराष्ट्र के लोग आपसे खुश नहीं है. सत्ताए आती जाती हैं चीफ मिनिस्टर लेकिन अगर कोई सम्मान खो देता है तो वो उसे फिर से नहीं पा सकता है.’

कंगना ने आगे लिखा, ‘कार्यसेवा में मौजूद एक मुख्यमंत्री का जुर्रत देखिए, जो देश का बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने खुद को महाराष्ट्र का ठेकेदार बना लिया है. वे सिर्फ एक जनसेवक हैं, उनसे पहले वहां कोई और था और जल्द ही कोई और राज्य की सेवा के लिए आएगा. वह ऐसा क्यों व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वे महाराष्ट्र के मालिक हैं.’


यह भी पढ़ें: कंगना झांसी की रानी नहीं बन सकतीं क्योंकि उनका साथ देने के लिए कोई झलकारी बाई नहीं है 


share & View comments