scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशप्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज एस के शर्मा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज एस के शर्मा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Text Size:

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 18 जनवरी (भाषा) मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट से 2017 का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस के शर्मा ने इस बार विधानसभा चुनाव में इस सीट से उन्हें टिकट न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए शनिवार को मथुरा की मांट विधानसभा सीट से पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेश चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे नाराज शर्मा के समर्थक तभी से भाजपा के कार्यालय पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत टिकट नहीं दिया। भाजपा नेता संवाददाताओं के समक्ष फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की अब वह विचारधारा नहीं रही, जिसके लिए वह अन्य दलों से अलग मानी जाती थी। अब तो यहां ‘खाने और खिलाने’ वाले नेताओं की भरमार है। अब पार्टी में सिर्फ राम नाम की लूट मची हुई है।’’

2017 में मांट सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा से जीत हासिल की थी और भाजपा प्रत्याशी एस के शर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments