मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने कथित तौर पर प्रेमिका के संबंध समाप्त करने के बाद उसके घर पर गोलीबारी करने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह अंबेजोगाई में हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपी गणेश पंडित चव्हाण अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया और उसके साथ तीखी बहस की, जब उसके (महिला) परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो उसने बंदूक निकालकर महिला के भाई पर गोली चला दी हालांकि महिला का भाई बच गया।
अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को घटना के चार घंटे के भीतर ही पकड़ लिया गया, पुलिस ने उसके पास से हथियार और कुछ गोलियां जब्त की हैं।
भाषा शोभना रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.