scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश की ‘क्वांटम वैली’ योजना राज्य को भारत में इस तकनीक का केंद्र बना देगी: राज्यपाल

आंध्र प्रदेश की ‘क्वांटम वैली’ योजना राज्य को भारत में इस तकनीक का केंद्र बना देगी: राज्यपाल

Text Size:

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), 17 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने शनिवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की ‘क्वांटम वैली’ स्थापित करने की योजना राज्य को भारत में क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू)-अनंतपुर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने ‘विकसित भारत’ की अवधारणा का भी उल्लेख किया जो आर्थिक समृद्धि, सामाजिक समावेशिता, तकनीकी उन्नति और सतत विकास प्राप्त करने पर केंद्रित है।

राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नजीर ने कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत अमरावती में ‘क्वांटम कंप्यूटिंग हब’ के रूप में ‘क्वांटम वैली’ स्थापित करने की राज्य सरकार की योजना राज्य को भारत में क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।’’

राज्यपाल के अनुसार, ‘विकसित भारत’ प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार के अवसर और सम्मानजनक जीवन तक पहुंच प्रदान करेगा।

क्वांटम प्रौद्योगिकी मुख्यत: क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों पर आधारित है। यह भौतिकी और इंजीनियरिंग का एक उभरता हुआ क्षेत्र है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments