अमरावती, 18 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश शनिवार को ‘विशेष आगंतुक कार्यक्रम’ के तहत ऑस्ट्रेलिया के सात दिवसीय दौरे पर रवाना हुए ताकि राज्य को निवेश के गंतव्य स्थल के रूप में बढ़ावा दिया जा सके।
कार्यक्रम को ‘सीखने और साझेदारी का दौरा’ बताते हुए आईटी मंत्री ने कहा कि वह आंध्र के युवाओं के लिए अवसरों का पता लगाने के लिए विश्वविद्यालयों के प्रमुख व्यक्तियों, शीर्ष सीईओ और कौशल मंत्रियों से मिलेंगे।
लोकेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज ‘विशेष आगंतुक कार्यक्रम’ के तहत सात दिवसीय शिक्षण और साझेदारी दौरे के वास्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। मैं आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलने के लिए विश्वविद्यालय के प्रमुखों, शीर्ष सीईओ और कौशल मंत्रियों से मिलूंगा।’’
तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सीफूड एसोसिएशन के साथ भी बातचीत करेंगे ताकि दक्षिणी राज्य के निर्यातकों को अमेरिकी शुल्क के बीच नए बाजार खोजने में मदद मिल सके।
इसके अलावा, आईटी मंत्री ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे तेलुगु भाषी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और जिन्हें उन्होंने ‘अविश्वसनीय शक्ति और विचारों’ का स्रोत बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल भी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के रोड शो के साथ दिवाली मनाई जा रही है, और यदि कुछ ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां आंध्र प्रदेश का चयन करती हैं तो यह हमारे लोगों के लिए सबसे अच्छा त्यौहारी उपहार होगा।’’
भाषा तान्या संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.