अमरावती, 15 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को अमरावती राजधानी शहर विकास परियोजना के वास्ते 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 2,100 करोड़ रुपये जारी करने की प्रशासनिक मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) के आयुक्त के. कन्ना बाबू ने एक सरकारी आदेश में कहा कि वित्त (बजट) विभाग ने वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट जारी करने का आदेश दिया है और ग्रीनफील्ड राजधानी शहर के निर्माण के लिए विभिन्न मद के तहत 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
आदेश के मुताबिक, 6,000 करोड़ रुपये में से 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 2,100 करोड़ रुपये जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
कन्ना बाबू के अनुसार, ये धनराशि शहरी विकास, राज्य राजधानी विकास, निर्माण कार्य, सहायता प्राप्त परियोजनाओं, प्रमुख कार्यों और ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती में अन्य कार्यों के लिए पूंजीगत परिव्यय के लिए है। अमरावती मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है,
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.