श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गए. दोनों पक्षों के बीच अनंतनाग के बिजबेहरा के सेतकीपोरा गांव में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई.
पुलिस के अनुसार, एलईटी के स्थानीय कैडर के रूप में पहचाने गए आतंकवादी छिपे हुए स्थान के अंदर मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों की उपस्थिति की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.’
अधिकारी के अनुसार, ‘जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया गया, आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए.’
सूत्रों ने कहा, ‘एलईटी का शीर्ष कमांडर आज़ाद मलिक और उसका सहयोगी बासित मीर अनंतनाग ज़िले में हुए मुठभेड़ में मारे गए छह आतंकवादियों में शामिल हैं.’
यह भी पढ़ें: दुश्मन नए हथियार के साथ सामने खड़ा है, भारतीय सेना को जागने की ज़रूरत है
पुलिस के अनुसार, आज़ाद मलिक उन तीन आतंकवादियों में शामिल था, जो वरिष्ठ पत्रकार और राइज़िंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल थे.
श्रीनगर के प्रेस इंक्लेव में राइज़िंग कश्मीर के कार्यालय के बाहर 14 जून को मास्क लगाए दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर बुखारी और उनके दो सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी थी.
अनंतनाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों के शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
मुठभेड़ की खबर फैलते ही, ज़िले में स्वत: बंद की स्थिति पैदा हो गई. स्थानीय युवाओं ने कई जगहों पर आज़ादी के पक्ष में नारे लगाकर सुरक्षाबलों पर पथराव किया. अधिकारियों ने प्रदर्शन को और तेज़ होने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में ट्रेन सेवा स्थगित कर दी है.
‘मुठभेड़ एक सर्जिकल ऑपरेशन थी’
सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिस मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए हैं, वह सेना का सर्जिकल ऑपरेशन थी. 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद मलिक सहित छह आतंकवादियों की मौत को सर्जिकल ऑपरेशन बताया.
उत्तरी कश्मीर के बारामूला में संवाददाताओं से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि हमला बहुत तेज और सटीक था. उन्होंने कहा कि सेना को कोई हानि नहीं होने के कारण अभियान सफल रहा. कोर कमांडर ने कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर में उत्तर कश्मीर से ज्यादा आतंकवादी हैं. आतंकवादी कश्मीर के लोगों को आतंकित कर रहे हैं.’
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)