तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (भाषा) केरल पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को राष्ट्रीय एनजीओ परिसंघ के अध्यक्ष के एन आनंद कुमार को सीएसआर कोष का उपयोग करके आधे दाम पर स्कूटर और लैपटॉप देने का झूठा वादा करके लोगों को धोखा देने के मामले में हिरासत में ले लिया।
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि तिरुवनंतपुरम की एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के तुरंत बाद कुमार को यहां उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया।
बाद में जब उन्होंने अपराध शाखा को बताया कि वह वर्तमान में कुछ बीमारियों का इलाज करा रहे हैं, तो उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मामले के मुख्य आरोपी आनंदू कृष्णन को पुलिस ने करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
