scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया

अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर: जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाज़ा के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी. जिसको लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने ने बताया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में चार आतंकवादी मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है.

प्लाज़ा पर हो रही मुठभेड़ के एक वीडियो में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में बंदूकों की आवाज सुनाई दे रही है और सुरक्षा बल कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बन टोल प्लाज़ा के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी होने के कारण उधमपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

share & View comments