बरेली (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के पास एक इमारत के खंडहर में रविवार सुबह करीब 10 महीने का एक लावारिस शिशु मिला। दिशा की बहन खुशबू ने दीवार लांघकर उस बच्चे को बचाया।
खुशबू ने उस चोटिल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उनके इस संवेदनशीलतापूर्ण कार्य की सराहना की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर-1) पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश पाटनी के साथ पुरानी पुलिस लाइन इलाके के पास रहती हैं और वह सुबह की सैर पर निकली थीं तथा तभी रास्ते में उन्हें एक खाली पड़ी इमारत के खंडहर से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनायी दी।
श्रीवास्तव ने बताया कि जिस जगह पर बच्चा पड़ा था, वहां तक पहुंचने के लिये कोई सीधा रास्ता नहीं था, लेकिन खुशबू ने हिम्मत दिखायी और एक दीवार को फांदकर मौके पर पहुंची और जमीन पर पड़े बच्चे को उठाया।
उनके मुताबिक, बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान थे और वह बच्चे को घर ले आईं और उसका प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
श्रीवास्तव ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लग सके कि उस बच्चे को वहां किसने छोड़ा था।
श्रीवास्तव ने कहा, ”बच्चे को ऐसी हालत में छोड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं।”
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने कहा कि उन्होंने लावारिस बच्चे के मिलने की खबर पुलिस को फौरन दी थी।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.