scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशअमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को बर्मिंघम जाने से रोका गया, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट कर रही है पूछताछ

अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को बर्मिंघम जाने से रोका गया, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट कर रही है पूछताछ

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया, "अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, उनसे केवल पूछताछ की जा रही है."

Text Size:

नई दिल्ली: ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बर्मिंघम जाने से रोका और उनसे पूछताछ की जा रही है.

किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर से एक फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है.

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया, “अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, उनसे केवल पूछताछ की जा रही है.”

एएनआई की खबर के अनुसार किरणदीप कौर को दोपहर ढाई बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से बर्मिंघम जाना था लेकिन लुक आउट सर्कुलर (LOC) विषय होने के कारण इमिग्रेशन ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

खालिस्तान-समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार हैं और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. पंजाब पुलिस ने इससे पहले आशंका जताई थी कि अमृतपाल बस के बजाय किसी और गाड़ी से दिल्ली में प्रवेश कर रहा है. इस इनपुट के बाद, दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया था और भगोड़े कट्टर उपदेशक को लेकर कदम उठाए थे.

23 फरवरी को अमृतपाल के समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर इनमें से एक सहयोगी को छोड़ने के मांग को लेकर धावा बोला था, जिसके लगभग तीन सप्ताह बाद यह कार्रवाई की गई थी.

मार्च के अंत तक अमृतपाल की ओर से एक भी बात सामने नहीं आई थी, लेकिन हाल ही में उसने एक ऑडियो और दो वीडियो क्लिप जारी कर अकाल तख्त के जत्थेदार (प्रमुख) से बैसाखी पर सिख समुदाय के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सरबत खालसा, या सिखों की आम सभा बुलाने की अपील की थी.

अमृतपाल, अपने गुरु पपलप्रीत सिंह के साथ, 27 मार्च को होशियारपुर में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था – यह दूसरी बार था जब कट्टरपंथी उपदेशक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. लेकिन अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस और पंजाब काउंटर- इंटेलिजेंस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था. पपलप्रीत को होशियारपुर में गिरफ्तार किया गया था.

18 मार्च को, जब पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके आदमियों पर जबरदस्त कार्रवाई की थी, तब वह भागने में सफल रहा था. हालांकि, बड़ी संख्या में उसके करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक पपलप्रीत सिंह होशियारपुर से गिरफ्तार, हर कदम पर दे रहा था अमृतपाल का साथ


share & View comments