scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशआजादी का अमृत महोत्सवः आईजीएनसीए में भारत विभाजन पर केंद्रित दो दिवसीय फिल्म उत्सव का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सवः आईजीएनसीए में भारत विभाजन पर केंद्रित दो दिवसीय फिल्म उत्सव का आयोजन

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजनों के क्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) 12 अगस्त से दो दिवसीय फिल्म उत्सव का आयोजन करेगा जिसमें भारत विभाजन के दंश और उसके पीड़ितों की स्मृति पर बनी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

दो दिवसीय फिल्म उत्सव का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के जनपथ स्थित कला केंद्र के समवेत सभागार में होगा।

कला केंद्र के मीडिया नियंत्रक अनुराग पुनेठा ने बताया कि फिल्म उत्सव में करीब डेढ़ दर्जन फिल्में शामिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि निर्णायकों के फैसले के अनुसार इनमें से तीन श्रेष्ठ फिल्मों को क्रमशः तीन, दो और एक लाख रुपये के साथ कुछ प्रविशिष्टियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन में शामिल वृत्तचित्र और लघु फिल्मों के अतिरिक्त दर्शक ‘पिंजर’ और ‘गदरःएक प्रेम कथा’ का भी आनंद उठा सकेंगे। दोनों दिन सायं छह बजे तक चलने वाला फिल्म उत्सव सभी के लिए खुला रहेगा।

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने आठ अगस्त को संसद भवन परिसर में विभाजन की विभीषिका पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी शुरू की है।

भाषा पवनेश पवनेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments