scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने मनोज कुमार के साथ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने मनोज कुमार के साथ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं।

देशभक्ति फिल्मों के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

फिल्म ‘‘हरियाली और रास्ता’’, ‘‘वो कौन थी?’’, ‘‘शहीद’’, ‘‘गुमनाम’’, ‘‘उपकार’’ और ‘‘पूरब पश्चिम’’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध कुमार कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।

बच्चन कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शनिवार को पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे थे। वहीं, धर्मेंद्र ने भी दिवंगत अभिनेता के आवास पर जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

बच्चन ने वर्ष 1974 में कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में उनके साथ काम किया था। बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर रविवार को एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वे दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘स्मृति में…इस दुख की घड़ी में प्रार्थना करता हूं।’’

‘‘शादी’’ और ‘‘मैदान-ए-जंग’’ जैसी फिल्मों में मनोज कुमार के साथ काम कर चुके अभिनेता धर्मेंद्र ने एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।’’

फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में कुमार के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री जीनत अमान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अभिनेता के साथ फिल्म की एक तस्वीर भी साझा की।

अमान ने कहा, ‘‘मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments