चेन्नई, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को चेन्नई का संक्षिप्त दौरा करेंगे। इस दौरान शाह के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करने की संभावना है।
शाह पार्टी की प्रगति की अनौपचारिक समीक्षा के अलावा तमिलनाडु में गठबंधन की संभावनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शाह का एक दिवसीय दौरा महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।’’
सूत्र ने बताया कि शाह 10 अप्रैल की रात राष्ट्रीय राजधानी से विशेष विमान के जरिये यहां पहुंचेंगे और एक निजी होटल में रुकेंगे, जहां अनौपचारिक बैठकें होंगी। सूत्र ने कहा कि वह शुक्रवार शाम को शहर से रवाना होंगे।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.