चंडीगढ़, दो अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा का दौरा करेंगे। उनके रोहतक और कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम निर्धारित हैं।
यहां बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत, शाह रोहतक के ‘इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप’ में नवनिर्मित साबर डेरी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
तीन सौ पच्चीस करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस संयंत्र में अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी, जिनका औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय मंत्री करेंगे। इस संयंत्र से लगभग 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।
शाह रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ‘खादी कारीगर महोत्सव’ के दौरान 2,200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे। एमएसएमई मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विषय ‘‘स्वदेशी से स्वावलंबन’’ है।
वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 301 करोड़ रुपये के आरंभिक अंशदान के साथ-साथ आधुनिक मशीनरी और टूल किट भी वितरित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री कुरुक्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान भारत के नये आपराधिक कानूनों पर पांच-दिवसीय एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य वकीलों, छात्रों, अभिभावकों और आम नागरिकों को आपराधिक न्याय प्रणाली में हाल के सुधारों को समझने में मदद करना है।
बयान के अनुसार, प्रदर्शनी में नये कानूनों के कारण हुए बदलावों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही सात विभिन्न विभागों की भूमिकाओं को भी 10 विषयगत खंडों में विभाजित करके उजागर किया जाएगा।
बयान में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्याय प्रणाली को समयबद्ध, सुलभ और नागरिक-अनुकूल बनाने के लिए आधुनिक आपराधिक कानून पेश करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।
कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदर्शनी में नये कानूनी ढांचे के प्रत्यक्ष लाभों के बारे में भी बताया जाएगा, जिसमें त्वरित सुनवाई, आधुनिक तकनीक का उपयोग और मामलों का त्वरित समाधान शामिल है। इस पहल का उद्देश्य जनता का विश्वास मजबूत करना और भारत की न्याय प्रणाली को एक नयी दिशा देना है।
अपनी यात्रा के दौरान, शाह कुरुक्षेत्र में लगभग 825 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। बयान में कहा गया है कि ये पहल हरियाणा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और जन कल्याण के नये रास्ते खोलेंगी।
इन परियोजनाओं से हरियाणा की प्रगति में तेजी आने, रोजगार के अवसर पैदा होने और युवाओं के सशक्तीकरण की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है कि केंद्र और हरियाणा सरकार जीवन स्तर को ऊपर उठाने एवं विकास के नये मानक स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं और यह अवसर उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.