scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशकैराना की गलियों में घूमे अमित शाह, बांटी प्रचार सामग्री

कैराना की गलियों में घूमे अमित शाह, बांटी प्रचार सामग्री

Text Size:

कैराना (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को ‘घर-घर संपर्क’ अभियान के तहत शामली जिले के कैराना शहर की गलियों में गये।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपने हाथों से पर्चे और पार्टी की प्रचार सामग्री लोगों के बीच बांटी। उन्होंने उन परिवारों से संपर्क किया जिनके सदस्यों को कथित तौर पर पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था।

भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था और इसे मुद्दा बनाया था। बाद में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री और पार्टी ने दावा किया कि सपा शासन में कथित पलायन करने वाले लोग वापस लौटे हैं।

शाह ने ‘जय श्री राम’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारों के बीच भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कैराना में पर्चे बांटे। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

भाजपा ने कैराना से समाजवादी पार्टी-राष्‍ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार इकरा हसन के खिलाफ कई बार सीट जीतने वाले दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में कैराना से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और उन्होंने कैराना के पलायन को लोकसभा में प्रमुखता से उठाया था।

फरवरी 2018 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने उनकी पुत्री मृगांका को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गईं। सपा के मौजूदा ‘दागी’ विधायक नाहिद हसन को टिकट मिलने के बाद राजनीतिक विरोधियों द्वारा तीखा प्रहार किया गया जिसके बाद सपा ने इकरा हसन को मैदान में उतारा है। नाहिद को नामांकन दाखिल करने के बाद 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

कैराना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक शहर और नगर पालिका परिषद है।

उल्लेखनीय है कि 403 विधानसभा क्षेत्रों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और पहले चरण का मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा।

भाषा आनन्द धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments