scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के शिवपुरी में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, मामला दर्ज

Text Size:

शिवपुरी, 21 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह चौथी बार है, जब अज्ञात लोगों ने पिछोर कस्बे के बरेला तिराहे पर स्थापित प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है।

खोड़ थाना प्रभारी कुसुम गोयल के मुताबिक, सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि आंबेडकर की प्रतिमा की एक उंगली क्षतिग्रस्त कर दी गई है, जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं समेत कई लोग मौके पर एकत्र हुए और विरोध जताया।

गोयल ने कहा कि खोड़ थाने के कर्मचारी और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रतिमा को पहले भी तीन बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और लोगों की भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई जा रही है।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments