scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशभारत की जी20 अध्यक्षता की इटली, इंडोनेशिया के राजदूतों ने सराहना की

भारत की जी20 अध्यक्षता की इटली, इंडोनेशिया के राजदूतों ने सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) जी20 समूह की अध्यक्षता भारत द्वारा ब्राजील को सौंपे जाने के छह महीने बाद, इटली और इंडोनेशिया के राजदूतों ने अफ्रीका और ‘ग्लोबल साउथ’ को अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के केंद्र में लाने के लिए नयी दिल्ली में हुए शिखर सम्मेलन में उठाये गये कदम की सराहना की।

इटली के राजदूत विन्सेन्जो डी लुका ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता इस समूह की भूमिका को रेखांकित करती है।

उन्होंने ‘इंडियाज जी20 लिगेसी :शेपिंग एक न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ शीर्षक वाली पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित परिचर्चा में यह बात कही।

इटली के राजदूत ने बृहस्पतिवार शाम कार्यक्रम में कहा कि अब अफ्रीका, ‘ग्लोबल साउथ’ अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के केंद्र में आ गया है।

‘ग्लोबल साउथ’ का तात्पर्य यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बाहर, दक्षिणी गोलार्द्ध और भूमध्यरेखीय क्षेत्र में स्थित ऐसे देशों से है, जो कम आय वाले हैं।

इंडोनेशिया की राजदूत इना एच कृष्णमूर्ति ने जी20 समूह में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए भारत की अध्यक्षता की सराहना की।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments