scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित

Text Size:

श्रीनगर, 30 जुलाई (भाषा) कश्मीर में भारी बारिश के कारण प्राधिकारियों ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा की, ‘‘पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई 2025 के लिए स्थगित कर दी गई है।’’

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। भगवती नगर आधार शिविर से बृहस्पतिवार को यात्रा स्थगित रहेगी।

विभाग ने कहा, ‘‘यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments