scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशअमरिंदर सिंह भाजपा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध: परनीत कौर

अमरिंदर सिंह भाजपा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध: परनीत कौर

Text Size:

पटियाला, 15 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता परनीत कौर ने सोमवार को कहा कि उनके पति अमरिंदर सिंह और उनका पूरा परिवार भाजपा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पटियाला में संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौर ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा में शामिल होने का फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया था और पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पहले ही कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं।

कौर ने कहा, “परिवार कहीं नहीं जा रहा है। हम भाजपा के साथ हैं और भाजपा के साथ ही रहेंगे। आज रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया गया है और इस मुद्दे पर आगे चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है।”

कौर की यह टिप्पणी अमरिंदर द्वारा हाल ही में भाजपा की कार्य प्रणाली की आलोचना किए जाने के बाद आई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा में उनसे परामर्थ नहीं किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की अटकलों को खारिज कर दिया था।

‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में अमरिंदर ने कहा था कि कांग्रेस आलाकमान से मिलना भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने की तुलना में कहीं आसान था और कांग्रेस में ‘अधिक लोकतांत्रिक व्यवस्था’ है।

हालांकि, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में रहते हुए उन्हें जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, उससे वह अब भी आहत महसूस करते हैं।

अपने पति को अनुभवी राजनीतिज्ञ बताते हुए कौर ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का फैसला पंजाब के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर लिया गया था।

उन्होंने कहा, “हमें भरोसा था कि केंद्र के समर्थन से हम पंजाब के लोगों के लिए कुछ सार्थक कर सकते हैं। वह फैसला अटल है।”

भाषा सुमित पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments