नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ ने स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (एसएए) अवॉर्ड्स 2025 में तीन शीर्ष पुरस्कार जीते।
मुंबई में शनिवार को आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में 2024 की उन फिल्मों, धारावाहिकों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कहानी कहने के नए आयाम स्थापित किए।
कुल 1,500 प्रविष्टियां और 15 श्रेणियां थीं, जिनका सात माह तक 15 प्रतिष्ठित पटकथा लेखकों की जूरी ने मूल्यांकन किया। 12 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। चार नामांकनों में से फिल्म ने तीन पुरस्कार जीते है। इनमें सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए इम्तियाज व उनके भाई साजिद अली और गीत ‘बाजा’ के लिए इरशाद कामिल को सम्मान मिला।
कुणाल खेमू ने अपने निर्देशन में बनी ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म श्रेणी में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की शुची तलाठी, ‘लापता लेडीज’ के बिप्लब गोस्वामी व स्नेहा देसाई और ‘सेक्टर 36’ के बोधयान रॉयचौधरी विजेता रहे।
वेब (ड्रामा) श्रेणी में ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ ने सर्वश्रेष्ठ कहानी व पटकथा, ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ ने सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार जीता।
वेब (कॉमेडी/म्यूजिकल/रोमांस) में ‘रात जवान है’ और ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ को सम्मान मिला।
टीवी वर्ग में ‘अनुपमा’ को सर्वश्रेष्ठ संवाद, ‘इस इश्क का… रब रखा’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और ‘जुबली टॉकीज’ को सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार मिला।
‘गुल्लक 4’ के गीत ‘फीलिंग नयी है’ के लिए जूनो को सर्वश्रेष्ठ गीत (टीवी/वेब) का सम्मान मिला।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.