प्रयागराज, 23 अगस्त (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने शुक्रवार को नौ अपर न्यायाधीशों को न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिजवी, न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम, न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला, न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र, न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर, न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार, न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला और न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में किया गया जिसमें सभी न्यायाधीश और बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इन नौ अपर न्यायाधीशों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के लिए अधिसूचना जारी की थी।
भाषा राजेंद्र
धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.