भुवनेश्वर, 21 जून (भाषा) ओड़िशा के सभी नौ कांग्रेस विधायकों से कहा गया है कि बुधवार को वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने के लिये राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे । कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताराप्रसाद बहिनीपति ने बताया कि सभी कांग्रेस विधायक मंगलवार की रात तक दिल्ली पहुंच जायेंगे ।
बैठक के एजेंडा के बारे में पूछे जाने पर जेपोरे के विधायक बहिनीपति ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में पार्टी की रणनीति और नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ पर बैठक में चर्चा हो सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव ने मुझे सभी विधायकों को आज शाम छह बजे तक दिल्ली पहुंचने के लिये सूचित करने को कहा । प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को जारी समन पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भय पैदा करने का एक प्रयास है।’’
इससे पहले कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया था ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पांचवें दिन भी पूछताछ कर रहा है ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
