scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशसर्वदलीय बैठक: विस अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने में सहयोग

सर्वदलीय बैठक: विस अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने में सहयोग

Text Size:

लखनऊ, 10 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को विधानभवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में 18वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र को सुचारू, मर्यादित और रचनात्मक ढंग से संचालित करने के लिए सभी दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया।

महाना ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने सभी नेताओं से अपील की कि वे अपने विचार शालीनता और संसदीय मर्यादा के दायरे में रखें तथा आपसी सम्मान और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बहस करें।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पहले की ही तरह इस सत्र में भी सभी दलों के नेताओं का सहयोग मिलेगा।

विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार 11 अगस्त को शुरू होगा।

महाना ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से विधानसभा के नये स्वरूप, तकनीकी नवाचार और ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जैसी पहल सदन के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगी।

बैठक में मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होनी जरूरी है क्योंकि जनता की भावनाओं को जनप्रतिनिधि ही सबसे अच्छे तरीके से सदन में रख सकते हैं।

उन्होंने अपेक्षा की कि उत्तर प्रदेश इस दिशा में देश का नेतृत्व करेगा और 2047 के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहली विधानसभा होगी जो ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर विस्तृत चर्चा करेगी। इसमें प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी दलों के सुझाव शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य का साझा खाका होगा।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल एक ऐतिहासिक अवसर है। अब तक सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की बात करते थे, लेकिन यह चर्चा पूरे प्रदेश के भविष्य को दिशा देगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि इससे प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बनेगा।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए वह सत्ता पक्ष का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर लंबी और गंभीर चर्चा होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक सुझाव एकत्र किए जा सकें।

सर्वदलीय बैठक में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ और बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने भी ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर चर्चा शुरू करने का समर्थन किया और कहा कि इससे प्रदेश को लाभ होगा।

अपना दल (सोनेलाल) के रामनिवास वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर तथा संजय निषाद समेत सभी दलों के नेताओं ने भी ‘विजन डॉक्यूमेंट’ की पहल का स्वागत किया।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments