नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने शनिवार को कहा कि दुनिया के विभिन्न भागों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के दृढ़ दृष्टिकोण को पेश करेंगे।
नयी दिल्ली में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में मार्गेरिटा ने याद किया कि सात मई को जिस दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था, उस दिन वह आधिकारिक यात्रा पर न्यूजीलैंड में थे। मंत्री ने कहा कि इसके बारे में सुनकर उन्हें ‘‘बहुत गर्व’’ हुआ था।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘1.4 अरब लोगों की तरह मुझे भी बहुत गर्व है। मैं आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने में भारतीय सेना की सफलता के लिए उन्हें सलाम करता हूं। मैं 1.4 अरब लोगों की अखंडता और एकजुटता को सलाम करता हूं और इस निर्णायक कदम के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करता हूं।’’
भारत द्वारा विभिन्न देशों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर मार्गेरिटा ने कहा, ‘‘हमने साझेदार देशों में सात प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं…पाकिस्तान का चरित्र पहले ही उजागर हो चुका है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की राष्ट्रीय आम सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेगा।’’
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
