scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई: फडणवीस

महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई: फडणवीस

Text Size:

पुणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के संदिग्ध होने या उनकी पहचान न होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है।

फडणवीस ने कहा कि केंद्र के निर्देशानुसार राज्य से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है।

संवाददाताओं से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘‘राज्य के गृह मंत्री के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर कोई गलत खबर न चलाएं। महाराष्ट्र में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक संदिग्ध नहीं है और सभी का पता चल चुका है। उन सभी को वापस भेजने की व्यवस्था कर दी गई है और राज्य में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं बचेगा। सभी को आज शाम या कल तक वापस भेज दिया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान यह बात कही।

भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द करने का ऐलान किया है। यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद लिया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने विभिन्न वीजा पर राज्य भर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है।

राज्य में पानी की स्थिति के बारे में फडणवीस ने कहा, ‘‘अप्रैल और मई में बांधों में जल संग्रहण कम होता है। जल संग्रहण के बारे में योजना बनाई गई है। वर्तमान में राज्य के सभी बांधों में जल संग्रहण 38 प्रतिशत है।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments