scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशयूक्रेन के सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाला गया,18 हजार लोगों की हुई 'घर वापसी': विदेश मंत्रालय

यूक्रेन के सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाला गया,18 हजार लोगों की हुई ‘घर वापसी’: विदेश मंत्रालय

भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में 2467 यात्रियों को वापस लाने के लिए 12 उड़ाने भरी थीं और 32 टन से अधिक राहत सामग्री ले गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने यूक्रेन के सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सभी भारतीय छात्रों को सुमी से बाहर निकालने में सक्षम हैं. वो अभी पोल्टावा के रास्ते में हैं, जहां से वो पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों पकड़ेंगे. ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानें उन्हें घर लाने के लिए तैयार की जा रही हैं.’

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक करीब 18 हजार भारतीयों को स्पेशल फ्लाइट से वापस लाया जा चुका है.

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के पड़ोसी देश सुसेवा से 2 विशेष उड़ानों द्वारा 410 भारतीयों को मंगलवार को वापस लाया गया.

75 विशेष नागरिक उड़ानों से वापस लौटे भारतीयों की संख्या 15521 हो गई है. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में 2467 यात्रियों को वापस लाने के लिए 12 उड़ाने भरी थीं और 32 टन से अधिक राहत सामग्री ले गई थी.

यूक्रेन में 24 फरवरी को शुरू किए गए रूसी सैन्य अभियानों के बीच मानवीय संकट में बढ़ोतरी हुई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक लगभग 1.5 मिलियन शरणार्थी यूक्रेन से जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें: हिमाचल की नैंसी, शिमला की मीनाक्षी और झारखंड की MLA अंबा प्रसाद, दुनिया को बता रही- हम किसी से कम नहीं


share & View comments