scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशUP में कांग्रेस की सभी रैलियां रद्द होने के बाद, CM योगी और PM मोदी की जनसभाएं भी हो रहीं कैंसिल

UP में कांग्रेस की सभी रैलियां रद्द होने के बाद, CM योगी और PM मोदी की जनसभाएं भी हो रहीं कैंसिल

पीएम की रैली कैंसिल करते हुए सुरक्षा का हवाला दिया गया है. गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के फिरोजपुर में रैली में शामिल नहीं हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव से जड़ी रैलियां और अन्य बड़े कार्यक्रम लगातार रद्द कर रही हैं. कांग्रेस यूपी में अपनी सभी रैलियां रद्द कर चुकी है, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा में अपनी चुनावी रैली को रद्द करने का फैसला लिया. इसके अलावा आज पंजाब में होने वाली पीएम मोदी की रैली भी कैंसिल हो गई. हालांकि पीएम की रैली कैंसिल करते हुए सुरक्षा का हवाला दिया गया है.

फ्लाईओवर पर फंसे रहे पीएम

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के फिरोजपुर में रैली में शामिल नहीं हुए. बयान में कहा, ‘हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया था. पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी’

इसके अलावा बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण मुख्यमंत्री का ‘जनता दरबार’ और ‘समाज सुधार अभियान’ से जुड़े सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.

कांग्रेस ने अन्य राज्यों में भी कार्यक्रमों को किया कैंसिल

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश समेत सभी चुनावी राज्यों में अपनी बड़ी रैलियां रद्द कर दी हैं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में COVID-19 स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने को कहा है.

बता दें कि बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई कांग्रेस की ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं” मैराथन में कई लड़कियों को चोट लग गई थी. इस दौरान हजारों महिलाओं और लड़कियों को बिना मास्क के देखा गया था. अब इस घटना से सबक लेते हुए कांग्रेस ने यूपी में अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

योगी 2 हजार छात्रों को बांटने वाले थे टैबलेट

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कल नोएडा में होने वाली रैली को कोरोना के मद्देनजर रद्द कर दिया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया, ‘कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी मेरठ मंडल के करीब 2 हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने वाले थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा प्राधिकरण की करीब 400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं तथा ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण भी करने वाले थे.’

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है. नोएडा में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

अभी यह नहीं कहा जा सकता कि क्या बीजेपी भी कांग्रेस की तरह चुनाव प्रचार में कटौती करने को तैयार है या नहीं लेकिन यह कहा जा सकता है कि इस तरह की रैलियों में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं जो कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का काम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-मुंबई में विधानसभा का शीत सत्र, नेताओं के घर शादियां कैसे बना कोविड ‘सुपरस्प्रेडर’


share & View comments