भोपाल, एक अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में ‘सीएम राइज स्कूलों’ का नाम ‘संदीपनी विद्यालय’ होगा। यह नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के संदीपनी आश्रम से प्रेरित है।
यादव यहां एक शैक्षणिक संस्थान में ‘स्कूल चले हम’ अभियान के तहत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रवेश शुरू करने के लिए राज्य स्तरीय ‘प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025’ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में शिक्षा प्राप्त की थी। इसलिए, ‘सीएम राइज स्कूलों’ का नाम संदीपनी के नाम पर होना चाहिए। अब राज्यभर में इन स्कूलों का नाम आचार्य संदीपनी के नाम पर रखा जाएगा और इन्हें संदीपनी विद्यालय कहा जाएगा।’’
यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कंस के कुशासन का अंत किया और शिक्षा के महत्व का प्रचार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम जिन्हें ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता था, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित कई महान हस्तियों ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है।
यादव ने कहा कि सरकार छात्रों को कोचिंग, स्कूली वर्दी, लैपटॉप, साइकिल और स्कूटर मुहैया करा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर रहा है।
इससे पहले, यादव ने स्कूल में लड़कियों का स्वागत किया और केजी-2 कक्षा में उनके प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कीं और उन्हें उपहार दिए।
मुख्यमंत्री ने स्कूलों में प्रवेश के लिए राज्य शिक्षा विभाग के एक पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
भाषा दिमो नरेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.