रांची, एक अक्टूबर (भाषा) झारखंड की मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद अलका तिवारी को बुधवार को राज्य का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
तिवारी को चार साल की अवधि के लिए आयुक्त नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ नौकरशाह अविनाश कुमार को मुख्य सचिव बनाया गया है।
राज्य सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘अलका तिवारी चार साल के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभालेंगी…।’
उन्हें पिछले साल राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दो नवंबर, 2024 को झारखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.