scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में दान किए 25 करोड़ रुपए, टाटा समेत बीसीसीआई मदद के लिए आया सामने

अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में दान किए 25 करोड़ रुपए, टाटा समेत बीसीसीआई मदद के लिए आया सामने

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने और रोगियों की सहायता के लिए पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. ऐसे में गरीब और मजदूरों को बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पढ़ रहा है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया है. इसमें सबसे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बड़ी पहल करते हुए अक्षय कुमार ने मोदी की घोषणा के 20 मिनट के बाद ही 25 करोड़ रुपए दान कर दिए.

इसके अलावा टाटा समूह ने भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 15 सौ करोड़ दान दिए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी पीएम केयर फंड में 51 करोड़ रुपए का दान दिया है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘इस समय लोगों की ​जिंदगी हमारी पहली प्राथमिकता है. हम जो काम कर सकते हैं वह हमें करना चाहिए. मैं 25 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में दान की घोषणा करता हूं. क्योंकि जान है तो जहान है.’

गौरतलब है कि कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो भी शेयर किए है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू भी अक्षय ने लिया था. पीएम आवास में हुआ यह इंटरव्यू बेहद चर्चा में भी रहा था.

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने और रोगियों की सहायता के लिए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत’ (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया है.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम- केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं. इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है.’

पीएम ने कहा, ‘पीएम- केयर्स फंड फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है. यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा. आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें.’


यह भी पढ़ें: कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पलायन करने को मज़बूर हज़ारों लोग, वापस कभी न लौटने की खा रहे कसमें


पीएम की इस अपील के बाद नौकरशाही समेत कई क्षेत्रों के लोगों पीएम केयर फंड में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है. आईएएस एसोसिएशन ने पीएम केयर फंड में 21 लाख करोड़ का सहयोग देने की घोषणा की है.

अक्षय के अलावा कई फिल्मी सितारे भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं. इनमें दक्षिण भारत के दिग्ग्ज स्टार पवन कल्याण ने दो करोड़ देने की घोषणा की है. तेलुगू कलाकार प्रभास ने भी एक करोड़ के दान देने की घोषणा की है. वहीं 50 लाख रुपए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए किया है. इसके अलावा चिरंजीवी, रजनीकांत जैसे सितारे भी सोशल मीडिया पर रुपए डोनेट करने का एलान कर चुके हैं.

टाटा ग्रुप ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया 1500 करोड़ दान

इसके अलावा टाटा समूह ने भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 15 सौ करोड़ दान दिए है. टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ का रुपए का फंड दिया है. टाटा सन्स ने भी 1 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त दान दिया है.

लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से एक माह का वेतन देने की अपील की

इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सभी सांसदों से अपील की है कि कोरानावायरस से लड़ने के लिए सभी सांसद कम से कम एक माह का अपना वेतन पीएम केयर फंड में देकर सहयोग करें. वहीं स्पीकर ने सभी सांसदों से सांसद निधि से कम से कम एक करोड़ रुपए खर्च करने के लिए मंजूरी दी.

share & View comments