इंदौर (मध्य प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें भारत का संविधान दिया है और यह आज खतरे में है.
उन्होंने ये बातें बाबासाहब के जन्मस्थान म्हो में उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कही. यादव ने कहा, ‘मैं यहां पहली बार आया हूं, और एक ताज ऊर्जा व दृढ़ संकल्प के साथ आया हूं. यह जगह सभी को बाबासाहब के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है. बाबासाहब अन्याय, भेदभाव और समाज की सभी बुराइयों के खिलाफ लड़ाई के लिए उठ खड़े हुए थे.’
उन्होंने कहा, ‘बाबासाहब ने हमें एक अनमोल रत्न ‘भारत का संविधान’ दिया और आज संविधान खतरे में है. संस्थाओं को एक-एक करके नष्ट किया जा रहा है. सरकार संविधान को नष्ट कर रही है, जिसे कि डॉ. अंबेडकर ने दिया है.’
अखिलेश ने कहा, ‘आज हम यहां से इस संकल्प के साथ जा रहे हैं कि बाबासाहब की वंचितों, दबे-कुचले, बहुजन समाज के लोगों और देश के कमजोर लोगों को दी गई ताकत और सम्मान को बचाने के लिए आगे बढ़ेंगे.’
अतीक अहमदे के बेटे एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावों को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि अधिकारियों और प्रशासन ने ब्राह्मण मां-बेटी दोनों का घर ढहा दिया गया, आग लगा दी. बलिया में एक जवान छात्र नेता, जो कि चुनाव लड़ना चाहता था उसे मरने तक पीटा गया. क्या आज का भारत कमजोर को मारेगा? क्या आज के भारत में जो संविधान में अधिकार हैं वे नहीं दिए जाएंगे?’
यादव ने पूछा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को फर्जी मुठभेड़ को लेकर सबसे ज्यादा नोटिस क्यों दिए गए हैं? यूपी में सबसे ज्यादा हिरासत में मौतें क्यों हुईं हैं?
यह भी पढ़ें : ‘बाबा साहेब एक सच्चे लोकतंत्रवादी’, सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश में भाईचारा कमजोर हो रहा