scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअखिलेश 12 अक्टूबर को UP में निकालेंगे विजय यात्रा, किसानों से BJP को उखाड़ फेंकने की अपील की

अखिलेश 12 अक्टूबर को UP में निकालेंगे विजय यात्रा, किसानों से BJP को उखाड़ फेंकने की अपील की

यादव ने कहा लखीमपुर के घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अंग्रेजों ने भी इतना जुल्म और अन्याय नहीं किया होगा जितना भाजपा सरकार में किसानों पर अन्याय हो रहा है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छह माह के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जन संवाद के लिए 12 अक्टूबर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालने की घोषणा की है. अखिलेश ने इस दौरान तीन नये कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और किसानों से आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने की अपील की.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एएनआई को बताया कि हमें फिर से रथ यात्रा करने का अवसर मिल रहा है और इस बार यह समाजवादी पार्टी की ‘विजय यात्रा’ है. उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा सरकार से निराश हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आने वाले चुनाव में लोकप्रिय चेहरों को मैदान में उतारेंगे. हम इस पर काम कर रहे हैं और चुनाव तिथि घोषित होते जल्द-जल्द हमें इन नामों की घोषणा करेंगे.

अखिलेश ने किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर कहा कि ये 3 कानून अगर लागू हो गए तो हो सकता है भविष्य में किसानों से खेत और जमीन भी छिन जाएं. ये कानून खत्म हों. लखीमपुर के घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अंग्रेजों ने भी इतना जुल्म और अन्याय नहीं किया होगा जितना भाजपा सरकार में किसानों पर अन्याय हो रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि भाजपा पर भरोसा नहीं है कि न्याय दिलाए. किसानों से अपील है कि आने वाले समय में इस सरकार को उखाड़ फेकें, जो लोग मौके पर थे सभी ने गृहराज्य मंत्री के बेटे पर उंगली उठाई है. जब तक वे गृहराज्य मंत्री हैं, कैसे संभव है कि पुलिस उनके घर में घुस जाएगी इसलिए वे इस्तीफा दें.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा, ‘प्रदेश में अमानवीय सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा प्रमुख 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय यात्रा निकालने जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को भाजपा सरकार की भ्रष्ट, निरंकुश और दमनकारी नीतियों से अवगत कराना और वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना करना है.’

चौधरी ने कहा कि अखिलेश की यात्राएं राज्‍य में बदलाव के लिए हैं. उन्होंने कहा कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यादव की पहली क्रांति यात्रा 31 जुलाई, 2002 को शुरू हुई और उसके बाद उन्होंने क्रांति रथ यात्रा समेत कई यात्रा निकाली.

सपा प्रमुख की यात्रा राज्‍य के किन मार्गों से होकर गुजरेगी, पार्टी ने अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया है.

share & View comments