scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशगोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या पर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

गोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या पर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Text Size:

लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव ने गोरखपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अभ्यर्थी की कथित हत्या को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी आलोचना करते हुए बुधवार को राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा, ‘‘गोरखपुर की यह घटना दर्शाती है कि सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का नारा अब वास्तव में जीरो हो गया है।’’

गोरखपुर में सोमवार रात पशु तस्करों द्वारा दीपक नामक युवक की कथित हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध धंधों को बढ़ावा मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार यह सवाल उठ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग ऐसे अवैध धंधों (पशु वध) को बढ़ावा दे रहे हैं। परिणामस्वरूप, भारत आज निर्यात (मांस निर्यात) में नंबर एक पर है और कई लोगों ने इसमें भारी निवेश भी किया है।’’

यादव ने भाजपा पर पाखंड करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जरा सोचिए, जो लोग जो लोग वैध-अवैध की बहस के दौरान वध के नाम पर वोट लेते थे, आज नौ साल बाद भी (प्रदेश में) तस्करी हो रही है और तस्करी के कारा एक युवक की जान चली गई।’’

सपा प्रमुख ने भाजपा नेताओं द्वारा जमीन हड़पने की कथित घटनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगी लगातार कीमती जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबरें आ रही हैं।’’

उन्होंने अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इन स्थानों पर बड़े पैमाने पर जमीन से जुड़े घोटाले हो रहे हैं और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।’’

यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा नेताओं को इन गतिविधियों में कोई शर्म नहीं है और अब न केवल राजनीतिक दल बल्कि आम जनता भी सवाल उठाने लगी है।’’

भाषा चंदन जफर

नरेश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments