scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअजित पवार की मृत्यु देश के लिए अपूरणीय क्षति: गडकरी

अजित पवार की मृत्यु देश के लिए अपूरणीय क्षति: गडकरी

Text Size:

नागपुर/मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

अधिकारियों के अनुसार, 66 वर्षीय अजित पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में उनके गृह नगर बारामती के पास विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

गडकरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि इस हादसे में पवार की मृत्यु की खबर स्तब्ध करने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के साथ उनका बेहद घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध रहा है।

उन्होंने कहा, “उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। कई वर्षों तक राज्य विधानमंडल में साथ काम करते हुए मेरी अजित दादा के साथ बहुत घनिष्ठ मित्रता रही। उनकी प्रशासनिक कुशलता, विकास की स्पष्ट दृष्टि और लोगों से सीधे जुड़ने की क्षमता ने महाराष्ट्र की राजनीति में उनका ऐसा स्थान सुनिश्चित किया जिसे कभी कोई और नहीं ले पाएगा।”

गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध इस जननेता की असमय मृत्यु केवल राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी पवार के निधन पर शोक जताया।

देवव्रत ने अपने संदेश में कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती के पास विमान दुर्घटना में असमय मृत्यु बेहद दुखद है। मैं अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि सभी के दिलों में अजित पवार का विशेष स्थान था और वह कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करने की क्षमता रखते थे।

शिरसाट ने कहा कि पवार की मृत्यु पूरे राज्य के लिए स्तब्ध करने वाली है।

राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण मंत्री अतुल सावे ने कहा कि अजित पवार की मृत्यु से राज्य में एक रिक्तता उत्पन्न हुई है और महाराष्ट्र ने विकास के लिए निरंतर प्रयास करने वाले एक नेता को खो दिया है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ‘एक्स’ पर कहा, “मेरे मित्र एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। महाराष्ट्र की राजनीति ने एक काबिल नेता खो दिया है।”

ठाकरे ने कहा कि राजनीति के प्रति असीम समपर्ण के बल पर अजित पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में अलग पहचान बनाई।

उन्होंने कहा, “भले ही अजित पवार की राजनीति की शुरुआत (शरद) पवार साहब के सानिध्य में हुई, लेकिन बाद में पूरे महाराष्ट्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।”

ठाकरे ने कहा, “अजित पवार की एक और खास बात यह थी कि वे पूरी तरह जातिवाद से परे थे। उनकी राजनीति में जाति का कोई स्थान नहीं था।”

राकांपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि अजित पवार उनके सबसे मजबूत सहयोगी थे और पवार ने कभी उन्हें अपने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।

राकांपा के छत्रपति संभाजीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सतीश चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अपना “भगवान” खो दिया है।

उन्होंने कहा, “मुझे कभी नहीं लगा था कि ऐसा दिन आएगा। वह ही मुझे राजनीति में लाए थे।”

शिवसेना (उबाठा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा कि अजित पवार बेहद अनुशासित व्यक्ति थे और अपने पास आने वाले हर व्यक्ति को महत्व देते थे।

उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए भी वह जरूरत पड़ने पर विपक्ष के नेताओं के साथ सहयोग करने से कभी पीछे नहीं हटे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि अजित पवार की मृत्यु से राज्य ने एक ऐसे कुशल प्रशासक को खो दिया है, जो अपनी निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाने जाते थे।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पवार के निधन पर शोक जताया। सपकाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र की प्रगति और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी मृत्यु राज्य के लिए बड़ी क्षति है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव (सरकार्यवाह) दत्तात्रेय होसबाले ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया और इस हादसे को हृदयविदारक करार दिया।

होसबाले ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में असामयिक मृत्यु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक है।’ उन्होंने कहा कि पवार का सार्वजनिक जीवन लंबा और प्रभावशाली रहा।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments