scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअजित पवार ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राकांपा की तैयारियों का जायजा लिया

अजित पवार ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राकांपा की तैयारियों का जायजा लिया

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने संगठन को मजबूत करने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के प्रयासों के तहत सोमवार को मुंबई में अपनी पार्टी की जिला और ब्लॉक समितियों के साथ बैठकें कीं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एक बयान में कहा कि बैठकों में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा, स्थानीय चुनौतियों की पहचान और राज्य व जिला नेतृत्व के बीच समन्वय में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया।

राज्य में बृहन्मुंबई नगर निगम सहित विभिन्न स्थानीय निकायों के चुनाव जनवरी 2026 तक पूरे होने हैं।

चर्चा के दौरान, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने जिला और ब्लॉक समिति के प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान किया।

उन्होंने कहा, ‘राकांपा नेतृत्व स्थानीय निकाय चुनावों में राकांपा की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट, अभियान टीम के संदर्भ में स्थानीय नेतृत्व को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। हमारा उद्देश्य हर स्तर पर संगठन को मजबूत करना और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अच्छे परिणाम सुनिश्चित करना है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments