scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें स्थान पर रहे ऐश्वर्य, महिला टीम नहीं कर पाई क्वालीफाई

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें स्थान पर रहे ऐश्वर्य, महिला टीम नहीं कर पाई क्वालीफाई

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी भारतीयों को निराशा ही हाथ लगी तथा अंजुम मोदगिल, अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवान फाइनल में जगह बनाने में असफल रही.

Text Size:

ओसियेक (क्रोएशिया): भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में गुरुवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे लेकिन महिला निशानेबाज क्वालीफाईंग दौर से ही बाहर हो गयी.

बीस वर्षीय ऐश्वर्य ने क्वालीफाईंग दौर में 628 का स्कोर बनाया. उन्होंने फाइनल में बाहर होने से पहले 143.9 अंक बनाए. भारत के दो अन्य निशानेबाज दीपक कुमार (626) और दिव्यांश सिंह पंवार (624.7) क्वालीफाईंग दौर में क्रमश: 14वें और 27वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाए.

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी भारतीयों को निराशा ही हाथ लगी तथा अंजुम मोदगिल, अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवान फाइनल में जगह बनाने में असफल रही.

भारत के ये सभी छह निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे.

अपूर्वी ने भारत के तीनों खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वह 624.2 अंक लेकर 24वें स्थान पर रही. अंजुम 622.3 अंक के साथ 42वें स्थान पर रही जबकि इलावेनिल ने 621.2 अंक बनाये और उन पर सही स्कोर किये गये शॉट पर विरोध जताने के लिये दो अंकों की पेनल्टी भी लगी.

जूनियर विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने शुरू में 623.2 अंक बनाये थे और वह 35वें स्थान पर थी लेकिन दो अंक की पेनल्टी लगने के कारण वह 55वें स्थान पर खिसक गयी.

आईएसएसएफ के नियमों के अनुसार यदि परिणाम, टाइमिंग और स्कोरिंग (आरटीएस) ज्यूरी को लगता है कि जिस शॉट के लिये विरोध जताया गया है उसकी स्कोरिंग सही की गयी थी तो फिर निशानेबाज पर दो अंक की पेनल्टी लगती है.


यह भी पढे़ंः भारत को 8 सालों में 6 ICC टूर्नामेंट्स में मिली मात, बतौर कप्तान नाकाम साबित हो रहे हैं विराट कोहली


 

share & View comments