scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशहवाईअड्डों पर शराब परीक्षण में विफल हुए 13 कर्मचारी तीन माह के लिए निलंबितः डीजीसीए

हवाईअड्डों पर शराब परीक्षण में विफल हुए 13 कर्मचारी तीन माह के लिए निलंबितः डीजीसीए

विमानन कंपनियों और हवाईअड्डों के 13 कर्मचारी शराब परीक्षण में विफल पाए गए हैं. इनमें सात कर्मचारी इंडिगो के और एक-एक गोएयर और स्पाइस जेट के हैं.

Text Size:

नयी दिल्ली: विभिन्न विमानन कंपनियों और हवाईअड्डों के 13 कर्मचारी 16 सितंबर के बाद से शराब परीक्षण में विफल पाए गए हैं. सभी को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि इसमें सात कर्मचारी इंडिगो के और एक-एक गोएयर और स्पाइस जेट के हैं.

नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने सितंबर में सभी हवाईअड्डों पर शराब परीक्षण के नियम जारी किए थे. इसके तहत हवाईअड्डों, हवाई यातायात नियंत्रण(एटीसी) संभालने वाले कर्मचारी, विमान के रखरखाव कर्मचारी, जमीन पर विमानन कंपनियों का काम संभालने वाले कर्मचारी इत्यादि सभी का शराब परीक्षण किया जाना है.

share & View comments