जबलपुर, 12 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर हवाई अड्डे पर दिल्ली आ रहे विमान का टायर उतरने के दौरान फट गया और विमान हवाई पट्टी से नीचे उतर गया। दुर्घटना में विमान में सवार सभी 59 लोग सुरक्षित हैं, हालांकि इस कारण दस उड़ाने रद्द करनी पड़ीं।
जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे की संचालक कुसुम दास ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर आ रहे एलायंस एयर का विमान का टायर उतरने समय फट गया और विमान हवाई पट्टी पर रुकने के स्थान से आगे निकल गया। उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी 59 लोग सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच और मौका मुआयना करने के लिए नागिरक उड्डयन महनिदेशक और एलायंस एयर का दल रविवार यहां पहुंचेगा।
दास ने बताया कि दुर्घटना के बाद डुमना हवाई अड्डे से रविवार सुबह तक कुल दस उड़ाने रद्द दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रद्द की गई उड़ानें दिल्ली, मुंबई, इंदौर जाने और वापस आने वाली थीं।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन रविवार दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।
भाषा सं दिमो अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.